क्या भारतीय मुद्रा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बन सकती है

क्या भारतीय मुद्रा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बन सकती है


APRIL 2019 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 420 बिलियन डालर है | जोकि भारतीय मुद्रा में लगभग 29 लाख करोड़ ( Converted @70 rs per dollor) है | भारत में RBI ने June 2018 लगभग 18. लाख 50 हज़ार करोड़ की करेंसी जारी की हुई है | इस तरह हमारी देश की कुल करेंसी हमारे विदेशी मुद्रा भंडार से कम हैं | अगर भारत सरकार 264 बिलियन डॉलर (18 लाख 50 हज़ार करोड़ रूपए ) का गोल्ड अन्तराष्ट्रीय मार्किट से खरीद ले और हमारे करेंसी पर यह अंकित कर दे कि अगर धारक 3500 रूपए के नोट RBI को वापिस देता है तो RBI उसे 1 ग्राम सोना देने का वचन देगा है तो भारत की मुद्रा का कभी भी अवमुलायन (depreciation ) नहीं होगा | और धीरे धीरे भारत की डालर ,pound ,euro की तरह विश्व व्यापार के मुद्रा बन जाएगी। इतना सब करने के बाद भी भारत के पास 156 डॉल बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बच जाएगा और 264 बिलीयन डॉलर के बराबर का Gold Reserve भी होगा।

Comments

Popular posts from this blog

घर की निकाली हुई देशी दारू vs पूंजीवादी बोतलबन्द शराब

water park और cinema hall की सच्चाई

क्या अलग अलग प्रकार के आनाजों का प्रयोग जरुरी है