पैकेट बंद रेडीमेड अट्टे का षड्यंत्र


अगर हम अट्टा पिसवा लें तो वह अधिक से अधिक 20 दिन तक  ख़राब नहीं होता | फिर इस पैकेट बंद आटे में कौन  सा खतरनाक केमिकल मिलाया जाता की यह सालों साल ख़राब नहीं होता | यह खतरनाक रसायन तीनो समय के भोजन में हमारे शरीर के अन्दर जाता रहता है तभी आजकल सब थके थके से रहतें हैं |

 बासी रोटी खाए मुझे दस साल बीत गए, बचपन में हम बासी रोटी को बड़े चाव से खाते थे | आजकल बासी रोटी तो छोड़ो ताज़ी रोटी भी स्वाद नहीं लगती  क्योकि बाज़ार में जो रेडीमेड अट्टा आता है उसमे जाने क्या क्या मिला देते हैं |फिर मुझे मेरे एक मित्र मिले उन्होंने मुझे अपना अट्टा खुद पिसवाने के लिए प्रेरित किया | बस फिर क्या था मैंने अपनी गेहूं खरीदी और सनातन देशी आटा चक्की से पिसवा ली | एक दिन रात को दो रोटी बच गयी मैंने उनको फ्रिज में रख दिया | सुबह उठ कर मुझे जब भूख लगी तो मुझे आईडिया आया क्यों ना आज बासी रोटी खाकर देखी  जाये | मैंने कहीं पढ़ा था की कभी कभी बासी रोटी भी खानी चाहिए | मैंने तवे पर बसी रोटी गर्म की और देशी घी ,नमक मिर्च लगाकर  खाना शुरू कर दिया | भगवान कसम बचपन का स्वाद फिर लौट  आया | अब जब कभी बसी रोटी बच जाती  हैं छोडता नहीं | उसके बाद से बाज़ार का गन्दा केमिकल युक्त  गन्दा अट्टा कभी घर में नहीं आयेगा यह कसम खायी |आप भी पैकेट बंद रेडीमेड अट्टे को टाटा कर दें और अपना अट्टा पिसवा कर खाएं फिर देखें स्वाद
--------------------------------------------------------------
और अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग पढ़ें https://sanatanbharata.blogspot.com/2018/12/sanatani-home-storage-vs-capitalist.html

Comments

Popular posts from this blog

घर की निकाली हुई देशी दारू vs पूंजीवादी बोतलबन्द शराब

water park और cinema hall की सच्चाई

क्या अलग अलग प्रकार के आनाजों का प्रयोग जरुरी है