1967 तक देश में jury system था । जज के साथ 10 12 स्थानीय लोगों की ज्यूरी बैठा करती थी । न्याय देने का अधिकार ज्यूरी के हाथो में होता था । Rustam फिल्म में आप देख सकते हैं । फिर पता नहीं क्या हुआ ज्यूरी सिस्टम को हटा दिया । अब फैसला केवल जज के हाथ में है । अगर जज को खरीद लो तो फ़ैसला आपके हक में हो जाता है । इंग्लिश में कहावत है Power corrupts Absolute Power corrupts Absolutely . अब जज के हाथ में absolute power आ गई है इसलिए अदालतों में अब बिना रिश्वत के फैसला भी नहीं होता । सनातन भारत वैसे तो सनातन न्याय व्यवस्था का पक्षधर है । जिसमे सबको त्वरित और निशुल्क न्याय दिया जाता था । लेकिन सरकार अगर सनातन न्याय व्यवस्था नहीं लगा सकती तो ज्यूरी सिस्टम को पुनः Restore करना चाहिए । सरकार के कान खोलने के लिए बता दुं कि जिस मुआशरे (देश) में लोगों को इंसाफ नहीं मिलता वह ज्यादा देर चल नहीं सकता । सनातन न्याय व्यवस्था विस्तार से फिर कभी

Comments

Popular posts from this blog

घर की निकाली हुई देशी दारू vs पूंजीवादी बोतलबन्द शराब

water park और cinema hall की सच्चाई

क्या अलग अलग प्रकार के आनाजों का प्रयोग जरुरी है