ENGLISH Judiciary system vs सनातन न्याय व्यवस्था

कौन कौन सनातन न्याय व्यवस्था जोकि पंचायती सिस्टम पर आधारित थी की वापिसी चाहता है | अगर आज कल की न्याय व्यवस्था में आप को कोई थप्पड़ भी मार जाये तो पहले आप को पुलिस स्टेशन के धक्के खाकर 5000 रूपए रिश्वत देकर और 100 -50 लोग इक़ठे कर FIR करवानी पड़ेगी | फिर कोर्ट में कोई 10000 का वकील कर पांच साल कम से कम धक्के खाने पढेंगे | गवाहों को 500 रूपए देकर बढ़िया रोटी का वायदा कर कोर्ट में पेश करना पड़ेगा | हजारों कागज एकत्र करने पड़ेंगें | फिर भी आपको न्याय मिले ना मिले इसकी कोई गारंटी नहीं |
दूसरी तरफ सनातन न्याय व्यवस्था जिसमे तवरित और निशुल्क न्याय मिलता था उसको पूंजीवादी भोंपू मीडिया ने चीख चीख कर बंद करवा दिया | और अंग्रेजों का सडा हुआ सिस्टम विकास और मॉडर्न JUDICIDRY सिस्टम के नाम पर हम पर थोप दिया |
----------------
जय संविधान , जय कोरट , जय आधुनिक अन्याय व्यवस्था |

Judiciary 

Comments

Popular posts from this blog

घर की निकाली हुई देशी दारू vs पूंजीवादी बोतलबन्द शराब

water park और cinema hall की सच्चाई

क्या अलग अलग प्रकार के आनाजों का प्रयोग जरुरी है